नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना अंचल द्वारा होटल चाणक्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे अंचल से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के महानिदेशक- सतर्कता (डीजी) जितेन्द्र सिंह गंगवार थे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के निर्माण में सामूहिक सतर्कता की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों में नैतिक आचरण के महत्व को रेखांकित किया।
बैठक की अध्यक्षता अंचल प्रमुख सुब्रत कुमार स्वाईं ने की। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में संगठन की उच्चतम स्तर की ईमानदारी और सुशासन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने सभी हितधारकों से भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय भागीदारी निभाने और अपने-अपने क्षेत्रों में नैतिक आचरण के आदर्श उदाहरण बनने का आह्वान किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी और प्रतिनिधि शामिल हुए। संवादात्मक सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए, चिंताओं को उठाया और सतर्कता तंत्र को मजबूत करने के सर्वोत्तम उपायों पर चर्चा की। यह आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” के अनुरूप एक विचारशील और प्रेरणादायक शुरुआत साबित हुआ।
 
					 
					 
		 
		 
		 
			 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		