नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार में 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय आज दिल्ली में हुई एक अहम बैठक के बाद लिया गया, जिसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यू.एफ.बी.यू.), चीफ लेबर कमिश्नर, डीएफएस सचिव और वित्त मंत्रालय के सचिव शामिल थे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, बिहार स्टेट यूनिट के संयोजक राजू कुमार सिंह और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (ए.आई.बी.ओ.सी.) बिहार राज्य इकाई के सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने संयुक्त बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार और बैंक प्रबंधन की ओर से सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया गया है, जिसके चलते हड़ताल को एक या दो महीने के लिए स्थगित किया गया है।
संघ नेताओं के अनुसार, आगामी बैठक अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जिसकी निगरानी स्वयं चीफ लेबर कमिश्नर करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आई.बी.ए.), डीएफएस और वित्त मंत्रालय के बीच होने वाली चर्चाओं पर उनकी सीधी नजर रहेगी। इस फैसले के बाद बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को राहत मिली है, क्योंकि दो दिवसीय हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं के ठप होने की संभावना थी। अब आगामी वार्ता के नतीजों पर बैंक कर्मचारियों की निगाहें टिकी रहेंगी।