नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में एक बाइक पर सवार पीएनबी कर्मचारी की मौत हो गई। घटना नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा हाई स्कूल के समीप की हैं। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पूरहारा गांव निवासी अभय कुमार अग्रवाल के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घटना मंगलवार के रात की है।
परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन वह अपने घर से पंजाब नेशनल बैंक में जॉब करने जाता था और रात में घर लौट जाता था। मंगलवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी टंडवा हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पर परिजन रेफर अस्पताल नवीनगर पहुंचे और युवक का हाल जाना। वहीं चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। सदर अस्पताल के भी चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया। इसके बाद गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपित बाइक चालक को पकड़ लिया और उसे टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है, फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।