नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। बारुण प्रखंड के एकमात्र मॉडल स्कूल राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज का निरीक्षण सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बारुण रितेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से एक-एक कर बात की एवं शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में पूर्ण रूप से चर्चा की। सीनियर डिप्टी कलेक्टर रितेश कुमार के द्वारा अध्यनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा मोटिवेशनल क्लास भी लिए।
श्री कुमार ने बताया कि जीवन में लक्ष्य एवं उद्देश्यों का निर्धारण करें। इसके पूर्व अनुशासन एवं गाइडेंस होना आवश्यक है। उन्होंने इसके लिए जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कैरियर काउंसलर के रूप में एक शिक्षक को कार्य करने की अपेक्षा जाहिर की। बताया कि कैरियर काउंसलर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य एवं उद्देश्य को प्राप्ति के लिए एक दिशा प्रदान होती है। लक्ष्य एवं उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए एक मार्गदर्शक शिक्षक एवं सुसंगती का होना आवश्यक है। श्री कुमार ने माध्यमिक स्तर एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के गुर भी बताए। प्रतियोगिता परीक्षा एवं साक्षात्कार में अधिक से अधिक अंक लाने की टिप्स पर भी संपूर्ण रूप से चर्चा की।
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर निरंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिवम कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार एवं लिपिक सुनील कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, आलोक कुमार, गौतम जायसवाल के द्वारा माल्यार्पण किया गया। मंच संचालन हरिप्रपन शर्मा के द्वारा किया गया।