नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। रामनवमी के मौके पर पूरा मसौढ़ी राममय दिखा, सड़कों पर सैकडो की संख्या में राम भक्तो के जय श्री राम के नारों से शहर गूंजता रहा। मसौढ़ी के ठाकुरवाडी मंदिरों में सुबह से ही रामायण पाठ, भजन कीर्तन होता रहा। वहीं सिता राम लक्षमण के शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर चप्पे चप्पे पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती रही।
श्रीराम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर से भव्य रूप से शोभायात्रा निकाला गया, विधवत तौर पर पूजा अर्चना कर आरती उतारी, उसके बाद शोभा यात्रा की शुरुआत हुई। जहाँ अभिमन्यु पटेल, माधुरी सिन्हा, अजय शर्मा, अनिश, संजय केसरी आदी रहे, पूरे शहर में शोभायात्रा निकाला गया। इसके अलावा शनिदेव मंदिर कमेटी की ओर से भी विधिवत तौर पर पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाला गया, जहां पर उपमुख्य पार्षद चंद्रकांत कुमार, वार्ड पार्षद शंभू कुमार सिंह, छोटेलाल ठाकुर आदि ने पूजा की। सभी जगहो पर जुलूस भव्य रूप से निकाला गया। वहीं बजरंग दल के द्वारा भव्य झांकी निकाली गई जहाँ महेंद्र सिंह अशोक, विकास यादव आदि रहे।
मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल, एसडीपीओ नभ वैभव, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह, अंचलधिकारी प्रभात रंजन समेत अन्य दंडाधिकारी अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से जुलूस पर विधि व्यवस्था की निगरानी रही, इसके अलावा पुनपुन में भी श्री राम सेवा दल, बजरंग दल के द्वारा जुलूस निकाला गया। यहां पुनपुन थानाध्यक्ष बेबी कुमारी, बीडीओ, सीओ एवं दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे।