बियाडा में ईएसआईसी कार्यालय द्वारा जागरूकता सह आधार सीडिंग शिविर का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक (बिहार) सीए निरंजन कुमार के निर्देश के अनुपालन में श्रमिकों और नियोजकों को श्रम कानून तथा सुविधाओं के संबंध में अवगत कराने के लिए पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज औरंगाबाद के बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकार (बियाडा) परिसर स्थित मेसर्स सन शाइन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के सर्विसिंग सेंटर में जागरूकता सह आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया।
ईएसआईसी औषधालय सह शाखा कार्यालय डालमियानगर द्वारा आयोजित जागरूकता सत्र में निगम के शाखा प्रबंधक प्रवीण किशोर ने वहाँ कार्यरत कर्मचारियों को ईएसआईसी द्वारा प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना से अवगत कराते हुए चिकित्सा एवं नकद हितलाभ के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी तथा योजना के अंतर्गत उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी कार्यरत कर्मचारियों को आधार संख्या ईएसआईसी पोर्टल पर जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
श्री किशोर ने बताया कि कार्य अवधि के दौरान दुर्घटना में अपंग अथवा घायल होने की स्थिति में उन्हें किस प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट पर कोई सीमा नहीं होती। अगर कोई कर्मचारी 91 दिनों तक बीमार रहता है, तो उसे अपने वेतन का 70 फ़ीसदी नकद मुआवज़ा मिलता है। मैटरनिटी 26 हफ़्तों के लिए दी जाती है। वहीं अगर कर्मचारी को काम के दौरान कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसे वेतन का 90 फ़ीसदी मिलता है।अगर कर्मचारी की काम के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को कर्मचारी की सैलरी का 90 फ़ीसदी मिलता है।
इस अवसर पर ईएसआईसी के तरफ से रोहित कुमार एवं हिन्द मजदूर सभा के सचिव नागेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।