पंचायती राज से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में पंचायती राज से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायती राज विभाग की प्रगति, पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य, वर्ष 2025-26 की लक्ष्य प्राप्ति, वित्तीय व्यय तथा भौतिक उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विभागीय अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी प्राप्त की।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर चल रही सभी विकासात्मक योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए तथा स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से लंबित प्रस्तावों के निष्पादन, निधि व्यय में पारदर्शिता, पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की गति, मनरेगा कार्यों की प्रगति, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की वास्तविक उपलब्धियों पर जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव नियमित रूप से फील्ड विजिट कर कार्य की प्रगति का सत्यापन सुनिश्चित करें। साथ ही आवश्यकतानुसार समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए कार्यों में अनावश्यक विलंब को हर हाल में रोका जाए।
बैठक में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई तथा आगामी कार्ययोजना भी निर्धारित की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लाभुक तक पहुंचाना प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।