लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के प्रतिष्ठित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ सभागार में शनिवार को विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लिए एक प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन लॉर्ड बुद्धा संस्थान समूह के चेयरमैन डॉ. धनंजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार, परिसर मैनेजर गौतम कुमार, एचएम अपेक्षा ठाकुर, डॉ आरके सीन, एलसीएम प्राचार्या रंजना रंजन व काजल पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित आधुनिक शिक्षा विशेषज्ञ संदीप कुमार कोलकाता से पधारे थे।
चेयरमैन डॉ. धनंजय कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में शिक्षकों के कर्तव्यों और उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने भगवान बुद्ध के जीवन के प्रेरणादायक उदाहरणों का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे शिक्षकों को अपने छात्रों की मानसिक, शारीरिक और शैक्षिक आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षण केवल एक पेशा नहीं है, व्यवसाय नहीं है बल्कि जीवन जीने की श्रेष्ठ पद्धति है।
आधुनिक शिक्षा विशेषज्ञ संदीप कुमार ने संचार कौशल का विकास, व्याकरण की अवधारणाओं की शिक्षा, शिक्षण में कला का एकीकरण और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों को व्यावहारिक उदाहरणों और तकनीकों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार छात्रों की रुचि को बढ़ाते हुए शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी और आकर्षक बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों को यह भी सिखाया कि कैसे आधुनिक तकनीक और रचनात्मकता का उपयोग करके छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकता है।
कार्यशाला में शिक्षकों को न केवल शिक्षण के आधुनिक पहलुओं से परिचित कराया, बल्कि उन्हें आत्म-आकलन और नई शिक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। यह आयोजन शिक्षकों के लिए काफ़ी ज्ञानप्रद रहा जो भविष्य में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।