नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। डायरिया से गंभीर रूप से प्रभावित सदर प्रखंड के परसडीह पंचायत के सिंदुआर एवं करमु खाप का भ्रमण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। विदित हो कि उक्त गांव में दर्जनों लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं। जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से मिलकर आज यथा स्थिति की जानकारी ली तथा पाया कि उक्त गांवों में काफी गंदगी है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन औरंगाबाद को निर्देश दिया गया कि प्रभावित क्षेत्र के आसपास स्कूल में अस्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाए। सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि तत्काल संपूर्ण प्रभावित गांवों में साफ सफाई कराया जाए तथा लगातार इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को उच्च स्वास्थ्य संस्थान में भेजने हेतु दो एम्बुलेंस तैनात रखा जाए।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम ने इस संबंध में बताया कि दो दिनों से मेडिकल टीम द्वारा लोगों को डायरिया की जांच के साथ तत्काल चिकित्सा सेवा एवं रेफरल की व्यवस्था दी जा रही थी किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन तत्काल प्रभाव से किया जा रहा है।
भ्रमण के क्रम में सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्याम कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो. शाहीन अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।