नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारीशरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर गांव में अपने देवर रिजवान से इश्क करने वाली भाभी शबनम खातून ने आधी रात उसके कमरे में घुसकर धारदार चपड़ से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कमरे का दरवाजा और फिर घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गई. अहले सुबह जब घरवाले उठे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है. किसी तरह दरवाजा खोलकर वे रिजवान के कमरे तक पहुंचे तो पाया कि वह दरवाजा भी बाहर से बंद था. जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. बिस्तर पर खून से लथपथ रिजवान की लाश पड़ी थी. घर में मातम मच गया और परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पत्नी यासमीन मायके में थी. सूचना मिलते ही वह भी पहुंची और पुलिस को दिए अपने बयान में जेठ शहबाज और जेठानी शबनम खातून पर हत्या का आरोप लगाया. यासमीन का कहना है कि दोनों ने मिलकर उसके पति की हत्या की है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जेठ शहबाज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शबनम फरार हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह और फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया. एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी जेठ शहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार शबनम की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।