डॉ. सत्येंद्र, डॉ. नवीन, सतीश गुप्ता और आनंद रंजन को मिला भारत विजनरी अवार्ड
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिजनेस इन बिहार ने राज्य के अलग-अलग जिलों में अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया है। इनमें भागलपुर जिले के डॉ. सत्येन्द्र कुमार, दरभंगा जिले के डॉ. नवीन कुमार, जमुई जिले के सतीश प्रसाद गुप्ता एवं वैशाली जिले के आनंद रंजन झा शामिल हैं। इन सभी को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया।
निःस्वार्थ भाव से सेवा के लिए डॉ. सत्येन्द्र कुमार सम्मानित
डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने भागलपुर के सुदूर गाँव से निकलकर एमबीबीएस एमडी की डिग्री हासिल की। घर की आर्थिक तंगी को दूर करने हेतु गुजरात में नौकरी की। इसके बाद 2019 में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नौकरी मिली। आज अपना निजी अस्पताल एवं जांच घर चला रहे हैं और हर रोज 200 मरीज इनकी सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं।
बिजनेस इन बिहार ने इनके मेहनत व जज़्बे को परखा और पटना में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया।

आधुनिक नेत्र उपचार के लिए डॉ. नवीन सम्मानित
जब किसी की आँखों में अँधेरा छाने लगता है तब जीवन ज्योति आई केयर एवं हॉस्पिटल उम्मीद की एक किरण बनकर सामने आता है। बहेरी, दरभंगा की धरती पर सेवा, संवेदना और समर्पण से स्थापित यह संस्थान आज हज़ारों परिवारों की मुस्कान और रोशनी का सहारा बन चुका है। इस मिशन के सूत्रधार डॉ. नवीन कुमार को पटना में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी द्वारा भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया।
डॉ. नवीन कुमार ने पीएमसीएच, पटना से एमबीबीएस तथा डीएमसीएच, दरभंगा से नेत्र रोग में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। ज्ञान के साथ करुणा को जोड़ते हुए उन्होंने यह सिद्ध किया कि चिकित्सा केवल इलाज नहीं, बल्कि मानवता की सबसे सुंदर सेवा है। निःस्वार्थ भाव से की गई निरंतर सेवा, आधुनिक नेत्र उपचार और जनकल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए जीवन ज्योति आई केयर एवं हॉस्पिटल को “बेस्ट आई हॉस्पिटल अवार्ड” से सम्मानित किया जाना पूरे मिथिला क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।

गुणवत्तापूर्ण सैनिटरी पैड निर्माण के लिए सतीश गुप्ता को सम्मान
जमुई से संचालित इनवाइट करो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीइओ सतीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में ब्रांड रियल रिलीफ महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। रियल रिलीफ द्वारा निर्मित सैनिटरी पैड गुणवत्ता, सुरक्षा और किफायती मूल्य का भरोसा देते हैं। इस कार्य के लिए सीइओ सतीश प्रसाद गुप्ता को पटना में आयोजित भव्य समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को सुरक्षित मासिक धर्म समाधान उपलब्ध कराना है। यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बना रही है बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है।

आनंद रंजन झा को शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में सम्मान
बिहार में शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वैशाली ज़िले के जंदाहा निवासी आनंद रंजन झा को भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिजनेस इन बिहार द्वारा पटना में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मंच से श्री झा को यह सम्मान प्रदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का उनका प्रयास समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कैरियर मिशन कम्प्यूटर एकेडमी के संस्थापक एवं संचालक आनंद रंजन झा पिछले कई वर्षों से वैशाली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल साक्षरता एवं रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयासों से सैकड़ों युवा आज आत्मनिर्भर बनकर रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। इस सम्मान से वैशाली सहित पूरे बिहार के शिक्षा एवं कौशल विकास जगत में हर्ष, उत्साह और गौरव का वातावरण है।