नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधान सभा चुनाव लड़ेगी। श्रीमती सिंह शुक्रवार को हुनरबाज किड्स प्ले स्कूल स्टेट बैंक के उपर में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने आई थी। उनका स्वागत विद्यालय की निदेशक बुलबुल सुल्तानिया ने अंगवस्त्र व बुके देकर किया।
काराकाट संसदीय क्षेत्र के लगातार दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे काराकाट संसदीय क्षेत्र के किस विधान सभा क्षेत्र से चुनाव में प्रत्याशी होंगी यह क्षेत्र की जनता को तय करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। जिस विधानसभा की जनता आदेश करेगी वहीं से 2025 का चुनाव लडूंगी।
मौके पर मुन्ना सिंह, अमित सरावगी, राजन राज, मोनू सिंह, अमित सुल्तानिया, अंबुज सिंह, सुशांत सिंह, आयूष सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद थे।