औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के मदनपुर एवं बारुण प्रखंडों में जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने गए 9 बच्चों की आहर और तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल छा गया है।
जानकारी के अनुसार बारुण प्रखंड के इटहट गांव में जिउतिया स्नान के दौरान 16 वर्ष से कम उम्र के पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं, जिनकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। वहीं, मदनपुर प्रखंड के कुसा गांव में भी स्नान के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थिति का जायजा ले रहा है। अधिकारियों ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। हालांकि कितने लोगों की मौत हुई, इस पर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।