पटना। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बिहार में आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव 2024 के दौरान विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने 16 अक्टूबर तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
विदित हो कि तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में दुर्गा पूजा के मौके पर बिहार भर में मेले का आयोजन होता है. लोग पूजा-पंडाल और मूर्ति देखने के लिए जाते हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर शुक्रवार (27 सितंबर) को आदेश जारी किया गया है कि 5 से 16 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी।