नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। राज्य सरकार ने विधि व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बिहार के 27 जिलों में नये जीपी (सरकारी वकील) तथा 28 जिलों में नये पीपी (लोक अभियोजक) की बहाली की है। विधि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी की नियुक्ति आगामी तीन वर्षों के लिए की गई है। औरंगाबाद जिले में दीवानी वादों के वरीय अधिवक्ता बिरजा प्रसाद सिंह को नया सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। वहीं, आरा में रामधन भारती, बक्सर में मनेंद्र सिंह, कैमूर में शील निधि श्रीवास्तव तथा नवादा में राजीव नयन रंजन को जीपी के रूप में बहाल किया गया है। नये जीपी जिन जिलों में नियुक्त हुए हैं, उनमें अररिया, बांका, बेगूसराय, दरभंगा, जमुई, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, छपरा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। इसी प्रकार, लोक अभियोजकों की नियुक्ति के तहत नवादा में मनोज कुमार सिंह, रोहतास में उपेंद्र कुमार, बक्सर में केदारनाथ तिवारी, जमुई में धीरज कुमार सिंह, जहानाबाद में शारदानंद कुमार तथा कैमूर में सच्चिदानंद राय को पीपी बनाया गया है। अन्य जिलों में जहां नये पीपी की बहाली हुई है, उनमें अररिया, बांका, दरभंगा, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, सहरसा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। सभी नये नियुक्त अधिवक्ताओं को आगामी तीन वर्षों तक सेवा देने का दायित्व सौंपा गया है।