नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा दिनांक 27.10.2025 से 02.11.2025 तक पूरे राज्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आम नागरिकों में सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी की भावना जागृत किये जाने हेतु बिहार ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय पटना एवं क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मुकुल सहाय ने किया।

यह प्रभात फेरी बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पटना से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए लोहिया पार्क के पास पैदल मार्च के रूप में संपन्न हुआ। समापन स्थल पर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में प्रभात फेरी में शामिल दोनों कार्यालयों और बैंक के विभिन्न शाखाओं से आए हुए सैकड़ो कर्मियों, बैंक ग्राहकों एवं आम नागरिकों में सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी की भावना जागृत की।

उन्होंने अपने उदबोधन में सभी से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार, निष्ठावान, समय के पाबंद एवं संस्था व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आव्हान किया और लोगो को भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिकायत करने हेतु विभिन्न माध्यमो यथा शिकायत पोर्टल इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा लोगो से भ्रष्टाचार का हर स्तर पर विरोध करने का आवाहन किया।
प्रभात फेरी में बैंक के महाप्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, नागेन्द्र कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, चितरंजन चौधरी, सहायक महाप्रबंधक सुयश जायसवाल व विकाश कुमार भगत एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना अतुल प्रकाश के अलावा बैंक के कई अन्य वरिय पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।