एबीवीपी द्वारा सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद नगर इकाई द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य एसके मिश्रा, एबीवीपी के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह, जिला प्रमुख प्रो.संजीव रंजन, किशोरी सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षक शालिनी स्वराज, एबीवीपी के नगर मंत्री प्रभात कुमार व प्रियंका सिन्हा ने मां सरस्वती, विवेकानंद जी व जयप्रकाश नारायण जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।
राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि बिहार का जेन जी विकसित बिहार के लिए कृत संकल्पित है और विकसित बिहार के संकल्प को पूरा करने के लिए औरंगाबाद का युवा मतदान करेगा और बिहार के अंदर यह चुनाव तय करेगा भारत में बिहार को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि विकसित भारत के संकल्पना को पूरा करने के लिए विकसित बिहार को बनाना अति आवश्यक है इसलिए युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और अपना मत का दान अवश्य करें।
वही विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद इस युवा मतदाता सम्मेलन के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी छात्रों को अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु आवाहन किया। हम अपना वोट देकर केवल सरकारी या प्रतिनिधि प्रतिनिधि नहीं चुनते बल्कि अपने प्रदेश की दिशा-दशा भविष्य को तय करते हैं। नगर मंत्री प्रभात ने बताया कि आने वाले समय में अभी से मतदान होने तक विद्यार्थी परिषद पूरे औरंगाबाद जिले में अलग-अलग माध्यम से चौपाल पाठशाला नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से पूरे जिले में शत प्रतिशत मतदान हो इसको लेकर एक सशक्त और अस्थाई सरकार बने इसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम करके युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने का काम करेगी।
कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के नगर व कॉलेज इकाई के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नव युवा छात्राएं शामिल थी।