नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। आज बेंगलुरु में प्रवास के दौरान बिहार राज्य के श्रमिकों के आकस्मिक निधन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रम संसाधन विभाग के पहल पर दिवंगत श्रमिकों के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु से वापस लाया गया, जहाँ श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह स्वयं पटना एयरपोर्ट पहुंचे और दिवंगत श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों में बिहार के गोपालगंज जिला निवासी दीपू शाह, अंशु राम और राधेश्याम यादव शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
मंत्री ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में संबल दें। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर एम्बुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर को उनके गृह जिलों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई।
मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत मृतकों के आश्रितों को जल्द से जल्द अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत बिहार राज्य के 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग वाले प्रवासी मजदूर, जो राज्य से बाहर अन्य प्रांतो या विदेशों मे जीविकोपार्जन के उद्देश्य से प्रवास कर रहे है, उन्हें दुर्घटना के फलस्वरुप स्थायी एवं अस्थायी अपंगता की स्थिति में अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही दुर्घटना मृत्यु होने पर उनके वैध आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उक्त योजना का लाभ इन श्रमिकों को भी विभाग से दिया जाएगा।