पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश के चेहरे और मोदी के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा और यह तय है कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार में पुन: एनडीए की सरकार बनेगी. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने बुधवार को औरंगाबाद में कहीं. श्री यादव ने झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए सरकार बनने की भविष्यवाणी की है।
पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि बिहार को महागठबंधन विशेष कर कांग्रेस ने आजादी के बाद से लगातार दुर्गति में रखा था लेकिन नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के आने के बाद से बिहार ने आमूल बदलाव देखा है. नीतीश कुमार के विजनरी नेतृत्व और केंद्र की मोदी सरकार के जोरदार समर्थन से बिहार विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और अब बिहार के लोगों को ठगा या लूटा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधारभूत संरचना के क्षेत्र में, चिकित्सा, स्वास्थ्य से लेकर हर क्षेत्र में बिहार का विकास किया है और लोगों के मन मे अपने सुशासन की वजह से सुरक्षा भावना विकसित की है. आज बिहार के लोग बिहार पर गर्व करते हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने भी बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और बिहार के विकास के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराई।
आज नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मिलकर बिहार की समस्याओं के निदान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उसका नतीजा है कि बिहार तेजी से विकसित हो रहा है और बिहार की जनता इस बात को जानती है. विधि व्यवस्था की स्थिति में भी सुधार हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय की बजाय पारिवारिक न्याय पर लगे हुए हैं और इसका नतीजा है कि उनके परिवार के सभी सदस्य रोजगार पाए गए हैं. यह लोग अपने परिवार के लाभ को ही सबसे ऊपर रखकर चल रहे हैं. लेकिन जनता इसे समझती है. उन्होंने कहा कि नौकरी को लेकर अनाप-शनाप दावे करने वाले विपक्षी नेता अपने गिरेबान में झांके और देखें कि उन्होंने अपने 15 साल के कार्यकाल में कितने लोगों को नौकरी दी थी. यह तो नीतीश कुमार का नेतृत्व है कि आज बिहार में लाखों युवकों को नौकरियां मिल रही हैं. बिहार का चेहरा बदल गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है उससे वहां की जनता ऊब गई है. झारखंड को भी अब विकास चाहिए जो सिर्फ एनडीए सरकार दे सकती है. इसलिए विकास के नाम पर लोगों ने इस बार एनडीए को वोट दिया है और पूर्ण बहुमत से झारखंड में एनडीए की सरकार बनने वाली है. इसी प्रकार महाराष्ट्र में एनडीए सरकार ने विकास की गति को जिस तरीके से आगे बढ़ाया है उससे वहां के लोग संतुष्ट है और महाराष्ट्र के लोगों ने एनडीए को पुन: महाराष्ट्र की सत्ता देने के लिए मतदान किया है।
अपने संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यहां पिछले 6 महीने से विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. उनके सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते जिन योजनाओं की शुरुआत की गई थी उनका भी क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है. न तो नवनिर्वाचित प्रतिनिधि जनता से मिल रहे हैं न उनके पास जनता के दुख दर्द जानने की फुर्सत है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत उन्हें हराया तो जरूर गया लेकिन इससे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का विकास पूरी तरह बाधित हो गया है।