नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद की कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का सिंह ने राष्ट्रीय मंच पर इतिहास रच दिया है। अनुष्का न केवल बिहार की पहली बच्ची बनीं, जिन्हें प्रतिष्ठित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता में चयनित किया गया, बल्कि उन्होंने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। महज 13 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र की वैज्ञानिक बनने वाली अनुष्का ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरे बिहार का गौरव बढ़ाया है। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान अनुष्का को देश-विदेश के कई महान वैज्ञानिकों और प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलने का अवसर मिला, जिनमें शामिल हैं – आस्था झाला (Analog Astronaut, Aaka Studio), जया तारे (CEO, Newrison Space), इसरो के वैज्ञानिक और फ्रांस के वैज्ञानिक ह्यूज बोइत्यू एवं स्पेस किड्ज इंडिया की सीईओ डॉ. श्रीमथि केसन।
सबसे गौरवपूर्ण क्षण तब आया, जब अनुष्का को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री द्वारा राष्ट्रीय मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। मंच पर उनके पिता का अभिनंदन पूरे सभागार के लिए प्रेरणादायक क्षण था। बिहार की इस बेटी ने साबित कर दिया है कि सपनों को पंख लग जाएँ तो राष्ट्रीय मंच पर कोई भी ऊँचाई छूना असंभव नहीं।
अनुष्का ने अपनी सफलता पर कहा – “यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे बिहार, मेरे विद्यालय और मेरे माता-पिता की जीत है। आज मैं यहाँ तक पहुँची हूँ तो इसका श्रेय मेरी मेहनत के साथ-साथ मेरे माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद को भी जाता है। मैं चाहती हूँ कि आने वाले बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।”