नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। ऋषिकेश के तर्ज पर बिहार में पुनपुन नदी पर सस्पेंशन ब्रिज बन रहा है जिसका काम फाइनल होने के कगार पर है और सितबंर के पहले हफ्ते में इसका उद्घाटन होना है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। ऐसे मे शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन, डीडीसी समीर सौरभ के अलावा पुल निगम के एमडी, एसडीएम ने निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि सस्पेंशन ब्रिज का कार्य लगभग एक दो दिन मे फाईनल हो जायेगा और सितबंर के पहले हफ्ते मे इसका उदघाटन होना है।
बता दे कि पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समकक्ष रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर केबल सस्पेंशन पुल के निर्माण के लिए 8,299.48 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। पुल की कुल लंबाई 320 मीटर और चौड़ाई 11.50 मीटर है। जबकि दोनों ओर के पहुंच पथ की लंबाई 115 मीटर तय की गई है। इस पुल के बन जाने से पैदल यात्रियों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों का आवागमन भी संभव होगा।
आगामी 6 से 21 सितंबर तक पुनपुन में होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में श्रद्धालु और पर्यटक पहली बार इस ब्रिज से होकर तर्पण और पिंडदान के लिए घाट तक पहुंच सकेंगे। यह प्रदेश का पहला लाइट व्हीकल केबल सस्पेंशन ब्रिज है, जिसकी लंबाई 325 मीटर और चौड़ाई 11.5 मीटर है. इसमें 18 केबल और 100 फीट ऊंचा पायलन बनाया गया है. इस पर हल्के वाहन और दोपहिया चल सकेंगे, जबकि ओवरलोडेड वाहन और ट्रैक्टरों का प्रवेश नहीं होगा। इसके निर्माण की घोषणा 26 जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी।