कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार में गरीबी का सबसे बड़ा कारण है कि यहां उद्योगों व शिक्षा की कमी है जिसके कारण लोग अन्य प्रदेश में जीविकोपार्जन के लिए जाते हैं। ऐसे में कई बार उनकी मौत भी घटना होने के कारण हो जाती है।
सामाजिक कार्यकर्ता महताब अंसारी ने कहा कि गया जिले के ग्राम बीजहरा निवासी अरबिंद पासवान उर्फ दुखन पासवान उम्र 36 वर्ष पिता लाल बदन पासवान राजस्थान के जयपुर में राज मिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। लेकिन एक मकान का दीवार अचानक गिर गया जिससे दबकर उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद बीजहरा गांव में रविवार को एंबुलेंस से लाया गया।
शव आते ही ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी और मृतक की पत्नी सरिता देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। तत्पश्चात् शव का दाह संस्कार गांव में किया गया है। बता दें कि मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं।