नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जगदीशपुर (भोजपुर)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव के पास मंगलवार को बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर वार्ड संख्या 05 निवासी छोटे राम के 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और पिरो थाना क्षेत्र के गहबर टोला निवासी विनोद शाह के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि राजा कुमार अपने मित्र रोहित कुमार को उनके गांव छोड़ने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर बीडीओ क्रान्ति कुमार, सब-इंस्पेक्टर इसराफिल अहमद, स्थानीय मुखिया मनोज सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।