नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा (औरंगाबाद)। दाउदनगर–पचरुखिया एनएच 120 पथ मे उच्छाहल बिगहा मोड़ के समीप टोटो और बाइक के टक्कर में एक व्यक्ति का मौत हो गया जबकी पाँच लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी हसपुरा में ईलाज के उपरांत मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल गया जी में ईलाज चल रहा है।
जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। 112 टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा लाया। एक साथ इतने घायल देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गया। घायलों के गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक 35 वर्षीय पिंटू कुमार गोह के जाजापुर गांव का है।
महिलाओं के विलाप से अस्पताल में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का भी भीड़ जुट गया जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। चिकिसकों को ईलाज करने में असुविधा होने लगा। मौके पर मौजूद हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, अपर एसआई पवन कुमार, एसआई खुशबू कुमारी ने हस्तक्षेप कर अस्पताल को खाली कराया। उसके बाद ईलाज शुरू हो पाया।