नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। पटना–गया स्टेट हाईवे वन पर धनरूआ थाना क्षेत्र के राढा मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक सीएसपी संचालक से 3 लाख लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि साई गांव के पास स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से 20 हजार रुपया निकाल कर धनरूआ बाजार सीएसपी संचालक संतोष कुमार धनरूआ बाजार जा रहा था, इस दौरान थाने से महज कुछ ही दूरी पर राढा मोड़ के पास बाइक पर सवार 3 अपराधी आए और हथियार के बल पर उसे कब्जे में लेते हुए बैग में रखा हुआ कुल 3 लाख रुपये, बायोमैट्रीक मशीन, लैपटॉप, मोबाइल लूटकर चंपत हो गए।
घटना के बाद पीड़ित संतोष कुमार दौड़े-दौड़े थाना पहुंचा हो हल्ला कर बताएं कि हमारे साथ लूट की घटना हुई है। तुरंत थाना 112 की गाड़ी इधर-उधर खोज भी निकली तब तक लुटेरे भाग निकले थे, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया की सीएसपी संचालक संतोष कुमार के साथ 3 लाख की लूट हुई हैं, पूरे मामले की जांच की जा रही है। पेट्रोलिंग गाड़ी को तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।