नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अनियंत्रित ट्रक ने एक 46 वर्षीय बाइक सवार अधेड़ को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के अदमा रोड स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की हैं। मृतक की पहचान ओबरा बाजार निवासी मृत्युंजय दुबे के रूप में हुई है। घटना रविवार के सुबह की है।
परिजनों ने बताया कि मृत्युंजय दुबे अपने घर से बाइक पर सवार होकर पूरब दिशा की ओर खेती देखने के लिए जा रहे थे, जैसे ही अदमा रोड स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। सूचना पर परिजन पहुंचे और शव देख चीत्कार उठें।
इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हुई है। फ़िलहाल ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।