नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। पटना–गया स्टेट हाईवे वन पर धनरूआ थाना क्षेत्र के पुराने पीएनबी बैंक के पास में रविवार को सड़क हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप में जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान वीर गांव के अनूप पासवान का पुत्र शिव शंकर कुमार है, वही जख्मी बिंजू यादव का पुत्र आयुष कुमार है।
दोनों बाइक पर सवार होकर मसौढ़ी की ओर जा रहे थे, उसी दौरान डिवाइडर से अनबैलेंस होकर टकरा गए जिससे मौके पर ही बाइक के पीछे बैठे हुए शिव शंकर कुमार की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शिव शंकर की 1 साल पहले शादी हुई थी, वहीं बाइक चला रहा आयुष कुमार गंभीर रूप में जख्मी हो गया है। घटना से गुस्साए परिजनों ने वीर के इमली तर के पास में टायर जला कर आगजनी करते हुए घंटो विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया है।
स्थानीय लोगों की माने की डिवाइडर इस कदर बनाया है कि न जाने कितने सड़क हादसे हुए हैं। स्थानीय लोगों में गणेश पासवान, अजय यादव, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार आदि लोगों ने कहा की डिवाइडर कई जगहों पर जानलेवा बना हुआ है, इस पर स्थानीय प्रशासन को विचार करनी होगी।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की शाम 4 बजे बाईक दुर्घटना घटी है। लोगों ने हो हंगामा किया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की पुलिस तहकीकात करने में जुटी है।