नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना के नहर पुरा के पास मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने एक युवक को दो गोली मार दिया. पुलिस घायल अवस्था में युवक को लेकर एम्स भागी मगर युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ एवं थानाध्यक्ष भारी भरकम पुलिस बल के साथ पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच में जुट गये हैं। बताया जाता है कि स्व. फिरोज आलम का पूत्र शिब्बू जो पेंट का काम करता है शनिवार की दोपहर अपने घर नहरपुरा के पास था। इसी दौरान मोटर साइकिल सवार चार युवक आये और शिब्बू को दो गोली मार कर फरार हो गये. गोली लगने के साथ शिब्बू खून से लथपथ हो कर गिर पड़ा. लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. स्थानीय लोगों के सहायोग से पुलिस शिब्बू उम्र 26 साल को लेकर एम्स भागी मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद नाहरपुरा इलाके में अपना तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस के मुताबिक शिबू के पिता मोहम्मद फिरोज उर्फ़ कंगाली भी अपराधी प्रवृत्ति का था और कई बार हत्या लूट जैसे संगीन मामलों में जेल जा चुका था. वही बेटे की मौत के बाद उसकी मां सबिहा खातून का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। ऐसा पूरा अपार्टमेंट वाले कमरे में उसे घेर कर बड़ी संख्या में महिलाएं चुप कर रहे थे लेकिन वह जर्जर आंसू बहा रहे थे। बार-बार कह रहे थे 15 साल पहले उसके पति की मौत हो गए और अब बेटे को भी किसी ने मार दिया। सबिहा खातून ने बताया कि वह दाई का काम करती है उसका बेटा वॉल पेंट का काम करता है उसे नहीं पता उसकी हत्या क्यों और किन लोगों ने कर दी. उन्होंने बताया कि उनके चार बेटा और चार बेटी में शिबू सबसे बड़ा था और इसी के सहारे परिवार चल रहा था।
डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नहरपुरा इलाके में शिबू नाम के युवक को बाइक सवार चार की संख्या में आया अपराधियों ने गोली मार दी. दो गोली उसे लगी एम्स ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना स्थल से एक खोखा मिला है. आसपास के लोगों से पूछताछ किया जा रहा है और यहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खांघाला जा रहा है. हत्या के कारणों का भी पता अभी नहीं लग पाया है।