नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ पुलिस ने सड़क पर रस्सी लगाकर पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। बताया जाता है कि दिनांक 2 फरवरी को धनरूआ थाना के ग्राम फुलपुरा के आगे पाली मोड़ के पास अज्ञात चार अपराधकर्मी के द्वारा रोड के दोनों तरफ रस्सी लगाकर मोटरसाइकिल से आने जाने राहगीरों से पिस्तौल का भय दिखाकर सोने का लॉकेट, मोबाईल, रूपया एवं अन्य सामाना लूटपाट की थी। इस संबंध में वादी प्रवीण कुमार पिता जयकिशोर सिंह ग्राम शाहपुर थाना घोसी, जहानाबाद के आवेदन के आलोक मे घटना की गंभीरता को देखते हुये टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा अपराधकर्मी लक्ष्मण कुमार पिता धुरी यादव ग्राम भवानी बिगहा थाना चिकसौरा जिला नालंदा एवं नीतीश कुमार पिता ललन प्रसाद ग्राम धमौलटोला खगड़ीपर थाना धनरूआ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी लक्ष्मण कुमार के पास लूटी गयी मोबाईल में प्रयोग किया गया सीम एवं नितीश कुमार के घर से लूटे गये सोने का लॉकेट, साड़ी, साबुन एवं सेम्पू को बरामद किया गया है। इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य दो साथियों का नाम बताया गया है जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।