नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अकोढीगोला। रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना अंतर्गत बुद्धा पब्लिक स्कूल बांक के समीप से पल्सर सवार तीन युवकों ने हीरो स्प्लेंडर सवार दो युवक का पीछा कर बाइक का चाबी छीन लिया एवं अपने आप को बजाज फाइनेंस का कर्मी बताया। इसी क्रम में अपने अन्य दो दोस्तों को बुलाकर स्प्लेंडर लेकर भागने लगे। पीड़ित द्वारा इसकी तत्काल सूचना डायल 112 की टीम को दिया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ कर थाना लाया। वहीं उनके अन्य साथी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपनी संलिप्तता स्वीकार किया एवं अन्य साथियों का नाम भी बताया। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह से अन्य दो युवकों को गिरफ्तार किया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुस्तफा अंसारी पिता सुपर अंसारी, आदित्य प्रकाश पिता कृष्ण कुमार दोनों ग्राम गंगौली थाना डालमियानगर एवं रवि कुमार पिता पप्पू कुमार थाना करवंदिया शामिल हैं। वहीं बजाज पल्सर एवं हीरो स्प्लेंडर को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी को पुलिस हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा गया एवं अन्य दो फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।