नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
डेहरी ओन सोन (रोहतास)। पाली रोड स्थित एक होटल में जनप्रतिनिधि के पुत्र के जन्मोत्सव मनाने गई 60 वर्षीय रुक्मिणी देवी की मौत अत्यधिक भीड़ एवं धक्का लगने से गिरकर हो गई. मृतका के मजदूर पति राजेंद्र सोनी ने बताया कि जनप्रतिनिधि के बेटे का जन्मोत्सव सोमवार को एक होटल में मनाया जा रहा था जिसमें गरीबों के बीच साड़ी, कपड़ा एवं उपहार देने की सूचना पर वे लोग गए थे जहां अत्यधिक भीड़ होने एवं धक्का लग जाने के कारण उनकी पत्नी फर्श पर गिर गई और उनके नाक एवं मुंह से खून निकलने लगा।
इलाज को लेकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने को लेकर पीएमसीएच पटना में रेफर होने के बाद इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र धनजी कुमार ने बताया कि समय पर उचित इलाज कराया जाता तो उसकी मां की जान बचाई जा सकती थी।
स्थानीय वार्ड पार्षद पति विजय यादव ने बताया कि मृतका के परिजनों को सहायता राशि दी जाए। वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे आरएलएम के प्रदेश महासचिव रिंकू सोनी ने बताया कि मृतक के परिजनों से जनप्रतिनिधि ने अभी तक कोई सुधी नहीं ली है जो बहुत ही दुःख की बात है।