नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पालीगंज। एनएच-139 पटना–औरंगाबाद मुख्य पथ पर अंकुरी गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास सिंह अपने बेटे के धर्मकांटा से स्कूटी पर महाबलीपुर बाजार जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वाहन लेकर भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एनएच-139 को महाबलीपुर और अंकुरी गांव के पास जाम कर दिया, जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
श्रीनिवास सिंह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष होने के साथ-साथ बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उनकी ईमानदार और साफ छवि के कारण वे इलाके में काफी सम्मानित माने जाते थे। उनके निधन पर भाजपा सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटा अमेरिका में नौकरी करता है।