नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। आज देव के भास्कर रिसॉर्ट में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 100वीं जयंती शताब्दी वर्ष पर राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार राम की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया। इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह एवं महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह ने स्वच्छताग्रहियों को पैर प्रच्छालन कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
आलोक कुमार सिंह ने कहा कि आज अटल जी के द्वारा किये कार्य को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री ज्योति कुटीर योजना, प्रधानमंत्री स्वर्णीम स्वप्निल चतुर्भुज सड़क परियोजना जैसे कार्यो से सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव हुआ है। आज भी देश मे अटल जी का योगदान अविस्मरणीय है।
शिक्षक सुनिल कुमार राम ने कहा कि यह देख कर काफी खुशी होती है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती के मौके पर विगत 5 वर्षों से आलोक कुमार सिंह एवं रिंकु सिंह ने ऐसे तबके का सम्मान किया है, जिनके सम्मान के बारे में कोई नहीं सोचता। समाज के आखरी पंक्ति में खड़ा सफाई कर्मचारी को सम्मनित करना सच मे अद्भुत है।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनिल प्रताप मुन्ना, पूर्व मुखिया नंदकिशोर मेहता, रामजी भुइयां, अरविंद गुप्ता, समीर मिश्रा, उदय राम, कौशल किशोर सिंह, सूजीत कुमार सिंह, शेखर सिंह, चंद्रदीप राम, स्वच्छता कर्मी मनीष कुमार, सोना लाल, पिंकी कुमारी, शंकर राम, दुर्गा राम, प्रीतम राम, बाबू राम, पंकज कुमार, रवि कुमार, विजय कुमार, सत्येंद्र राम, चंदन कुमार, दिनेश कुमार, गंगा राम, शंभू कुमार, चंद्र मोहन राम, दीनानाथ राम, राकेश कुमार, रोशन कुमार, सज्जन कुमार, नंकु राम, उमेश राम, पप्पू राम, टुनटुन राम, जितेंद्र राम, पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।