नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गया विधानसभा चुनाव कार्यालय, शादी घर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने “जीएसटी उत्सव” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री और नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार का स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए हालिया बदलाव आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह सुधार “सहज कर प्रणाली, सस्ता जीवन और सशक्त नागरिक” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि नए जीएसटी प्रावधानों के तहत कई रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएँ जैसे पैकेज्ड खाद्य पदार्थ, सौंदर्य और गृह उपयोग की वस्तुएँ अब 5% स्लैब में शामिल की गई हैं। जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर भी 0% जीएसटी लागू किया गया है, जिससे बीमा लेना सस्ता हो गया है। इसके अलावा साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट जैसी वस्तुओं पर कर दर घटने से आम लोगों को राहत मिलेगी।
डॉ. कुमार ने कहा कि निर्माण क्षेत्र में भी जीएसटी दरों में कमी से घर निर्माण की लागत घटेगी। अब केवल दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) रहेंगे, जिससे कर प्रणाली और अधिक सरल तथा पारदर्शी बनेगी। इन सुधारों से उपभोग में वृद्धि और अर्थव्यवस्था को बल मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, सुनील सिन्हा, विधानसभा प्रभारी निरज निश्चल, प्रेम सागर, पप्पु चंद्रवंशी, मुकेश शर्मा, पवन कुमार, ऋषि लोहानी, नितीश कुमार, देवानंद पासवान, संतोष सिंह, रौनक सेठ, गोपाल चंद्रवंशी, राजनंदन गांधी, राम पुकार सिंह, डॉ. जेड खान, वाहिद अली, सलमान खान, संजय रविदास, आशिष पाठक, बंटी वर्मा, डॉ. राजकुमार, दिवाकर पांडे, वेद प्रकाश, गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।