जिले की सभी 6 सीटों पर एनडीए की स्थिति मजबूत होने का दावा, सुरेश मेहता हुए भाजपा में शामिल
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बुधवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि औरंगाबाद में भाजपा के समक्ष कोई चुनौती नहीं है और जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए की स्थिति मजबूत है। एनडीए यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की स्थिति में है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक सुरेश मेहता भी मौजूद थे, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर भाजपा का दामन थामा।
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि वे जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं और शुरुआत से ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की राजनीति करते आए हैं। उनके अनुसार, समय के साथ बिहार में जातिगत राजनीति हावी हो गई जिससे विकास की रफ्तार रुक गई और गरीबी बढ़ी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार को फिर से विकास और सहयोग के रास्ते पर लाना होगा। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उनके सुपुत्र त्रिविक्रम नारायण सिंह को औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है और वे जनता के सहयोग और आशीर्वाद के बल पर मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मानना है कि जनता में इस बार एनडीए के प्रति व्यापक समर्थन दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के विकास को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उनके अनुसार, पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ने हाल में यह घोषणा की है कि पातालगंगा मठ अपनी जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए देने को तैयार है, जिससे एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों और जातियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और विकास की राजनीति में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में औरंगाबाद में अपने निजी प्रयासों से किसी बड़े शैक्षणिक या औद्योगिक संस्थान की स्थापना पर विचार किया जा रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम में मौजूद सुरेश मेहता ने कहा कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लंबे समय से प्रभावित रहे हैं और गोपाल नारायण सिंह, शकुनी चौधरी तथा सम्राट चौधरी उनके राजनीतिक प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उनका मानना है कि औरंगाबाद जिले की सभी छह सीटों — औरंगाबाद, देव, ओबरा, रफीगंज, गोह और नवीनगर पर एनडीए की जीत तय है और इस बार गठबंधन नया इतिहास रचने जा रहा है।