नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। शहर के रमना मेला स्थित एक घर में बच्चे अपने छत पर पतंग उड़ा रहे थे तभी अचानक बम धमाका हो गया। इसमें दो बच्चे घायल होकर लहूलुहान हो गए। दोनों बच्चे की पहचान नुरैन अली 11 वर्ष एवं आयान अली 10 वर्ष के रूप में हुई है। घायल दोनों बच्चो को शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने औपचारिक इलाज के बाद दोनों बच्चे को गया मगध मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह एवं थाना अध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ पहुँचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने छोटी-छोटी कांटी के टुकड़े एवं हथौड़ी समेत अन्य सामग्री को बरामद किया है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई है।