नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी पर बने पुल से एक 18 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी. युवक की पहचान शिवम उर्फ लल्लू, पिता विपिन कुमार सिंह, निवासी जयवर, प्रखंड गौरीचक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शिवम बुधवार की सुबह घर से निकला था और अचानक गौरीचक पुल पहुंचकर नदी में कूद गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी, जिसके बाद गौरीचक थाना की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कराया. लेकिन दिनभर बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों का आरोप है कि सुबह छह बजे से युवक डूबा हुआ है लेकिन शाम तक न तो एनडीआरएफ और न ही एसडीआरएफ की कोई टीम मौके पर पहुंची. चाचा सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अगर समय पर बचाव दल आता तो शायद शिवम की जान बचाई जा सकती थी।
ग्रामीणों ने कहा कि यह इलाका अक्सर ऐसी घटनाओं का केंद्र बन गया है जहां हर साल जानें जाती हैं. घटना के पीछे मानसिक तनाव को कारण माना जा रहा है. बताया गया कि शिवम हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल हो गया था जिससे वह काफी परेशान चल रहा था. पुलिस ने देर शाम तक नदी में खोज अभियान जारी रखा लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हो सका।