नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह एवं बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार तकशक के द्वारा शुक्रवार को झंडी दिखाकर वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन को आगे की यात्रा सासाराम के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व एमएलसी के द्वारा सभी साइक्लोथान टीम का जोरदार अभिनंदन कर उनके उत्साह को बढ़ावा दिया गया।

गौरतलब है कि वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन टीम रांची से चलकर नई दिल्ली जाने के क्रम में औरंगाबाद पहुंची थी। यहां 13 बिहार बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के तत्वाधान में रात्रि विश्राम के पश्चात नव वर्ष पर औरंगाबाद के ऐतिहासिक एवं धार्मिक धरोहर देव सूर्य मंदिर एवं सूर्यकुंड का दर्शन सह भ्रमण किये। साइक्लोथान टीम ने इस धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर के बारे में अनेक तथ्यों की जानकारियां भी प्राप्त की।
मौके पर बटालियन के समस्त सैन्य एवं असैन्य कर्मी उपस्थित रहे।