नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। हसपुरा प्लस टू हाई स्कूल में शुक्रवार की रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के मुख्य गेट का ताला नहीं टूटने पर लोहे एलड्रॉप को ही उखाड़ विद्यालय में प्रवेश किया। उसके बाद लिपिक कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में रखें लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर लिया जिसकी जानकारी शनिवार को जब विद्यालय के परिचारी विद्यालय खोलने आये तब मिला।
जानकारी के मुताबिक विद्यालय के परिचारी जब प्रतिदिन के तरह 9 बजे विद्यालय खोलने आये तो देखा की विद्यालय का मुख्य गेट खुला हुआ है और लिपिक कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। जिसकी सूचना विद्यालय के एचएम सत्यनारायण सिंह को मोबाईल पर दिया। एचएम ने बताया की वे परीक्षा ड्यूटी में है विद्यालय का प्रभारी कुमारी उषा है। तब तक प्रभारी एचएम विद्यालय पहुँच चुकी थी। जाँच करने के बात पता चला आधार सेंटर का लैपटॉप, किबोर्ड और चार्जर गायब है। प्रभारी ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया। उसके बाद हसपुरा थाना में आवेदन दिया। विद्यालय में आउटसोर्सिंग से एक नाईट गार्ड नियुक्त है जो रात में विद्यालय में नहीं था।
नाईट गार्ड अखिलेश राम ने बताया की उसकी तबियत खराब हो गया था जिसके कारण वह ड्यूटी पर नहीं आ पाया था। संयोग अच्छा था की चोरों की नजर कार्यालय में टंगे विद्यालय के अलमीरा, कंप्यूटर रूम व स्मार्ट क्लास की चाभी पर नहीं पड़ा।नहीं तो ज्यादा का नुकसान हो सकता था। विद्यालय कर्मियों ने बताया की आउट सोर्सिंग से बहाल नाईट गार्ड को पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है इसलिए प्रखंड के अधिकतर नाईट गार्ड डयूटी पर नहीं आते है।