नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी ऑन सोन। नगर थाना क्षेत्र के टीओपी दो के सटे स्थित न्यू डिलिया मुहल्ला में सोमवार की रात एक घर का ताला तोड कर चोरो ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका की पद पर तैनात प्रतिमा तिवारी के घर से पांच लाख रुपए मूल्य की संपति की चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार चोरो ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रूपये नगद सहित दो लाख रूपये के रखे आभूषण सहित अन्य कागजात चोरी कर लिया। उक्त शिक्षिका किराये के मकान में रहती थी।
इस संबंध शिक्षिका ने नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी कराई है। उन्होंने कहा है कि रविवार को लगभग दस बजे ताला बंद कर एक शादी समारोह में गोडारी गांव गयी थी। शादी से जब सोमवार की सुबह आठ बजे आयी तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब घर के उपर तले पर गयी तो रूम का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। रूम खुला था। आलमिरा में रखे समान इधर उधर बिखरा पडा था। आलमिरा में रखे पैसा व आभूषण सहित अन्य कागजात नहीं थे।
थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। चोरी की घटना होने से मुहल्लावासियों की नींद चोरो ने उडा दी है। कुछ माह पहले चोरो ने उसी वार्ड के लाला मुहल्ला के राजेश सिंह व एक सेवानिवृत्त कार्यपालक पदाधिकारी के घर के खिड़की को तोडकर कर चोरी को अंजाम दिया था। उस समय भी चोरो ने नगद रूपये सहित लाखो रूपये का आभूषण उड़ाया था।