नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अंबा। इंडियन बैंक शाखा सिंहपुर लोन डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है। बैंक का लोन न चुकाने के कारण सोमवार को भटकोझी गांव निवासी नरेश मेहता के पुत्र अजीत मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया। अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा लोन डिफॉल्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इधर शाखा प्रबंधक बृज किशोर प्रसाद ने बताया कि डिफॉल्टर सूची में शामिल जगदीशपुर गांव निवासी ललन सिंह, इरियप गांव निवासी अरविंद सिंह, भखरा गांव निवासी बद्री नारायण सिंह, गुड्डू पासवान, चिल्हकी गांव निवासी प्रमोद पांडेय, पड़रिया गांव निवासी विनय कुमार सिंह, मोजहिदा गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह, मीरपुर गांव निवासी उदेश्वर पासवान, रामपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह, ओरडीह गांव निवासी मुंशी प्रसाद, एरका गांव निवासी अजीत कुमार तथा भलुआड़ी कला गांव निवासी धीरेंद्र पासवान, रविंद्र पासवान, मनोज पासवान समेत दर्जनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मैनेजर ने बताया कि बैंक में कुल डिफॉल्टरों की संख्या लगभग 1300 है जिन्हें बैंक द्वारा बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है। अगर वे लोग ऋण का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।