नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के राजर्षि विद्या मंदिर के समीप अदरी नदी पर बने पुल पर रेलिंग नहीं होने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। यहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। इस पुल से चौधरी नगर, जरमाखाप, गंगटी, तिवारी बिगहा, छोटकी बेला सहित अन्य गांव के हजारों लोगों का आवागमन होता है। इसमें छोटे-बड़े वाहन, साइकिल, बाइक, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि आते-जाते हैं। इसी मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राएं साइकिल व पैदल पढ़ने आते-जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण करने के बाद बिना रेलिंग लगाए पुल को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। लोग विभाग को एक बार नही, कई बार रेलिंग लगाने की गुहार लगा चुके है लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने विभाग से इस पुल पर दोनो तरफ लोहे की पक्की रेलिंग लगाने की मांग की है। इस पुलिया पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोग तो बाइक सहित इस पुलिया से गिरकर घायल हो चुके हैं। इस जानलेवा पुलिया पर से कई वाहन अनियंत्रित होकर गिर चुके हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चलानेवालों को हो रही है। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से और रात के अंधेरे में पुलिया से गिर रहे हैं। रात के समय सामने से आने वाले वाहन की तेज रोशनी में पुलिया दिखाई नहीं देती है। लोगों का कहना है कि पुलिया की मरम्मत कर उस पर रेलिंग लगा दी जाए। इससे हादसे होने से बच जाएंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है पुरानी पुलिया की उंचाई कम है। इसकी जगह अधिक ऊंचाई वाली नई पुलिया बनाई जाए।