लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के वार्षिकोत्सव सह रजत जयंती समारोह का आयोजन
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है चाहे वह शिक्षक हों, विद्यालय संचालक हों, शिक्षा अधिकारी हों, जनप्रतिनिधि हों, मीडिया हों या अभिभावक। जब तक सभी मिलकर कार्य नहीं करेंगे, बच्चे अपनी प्रतिभा को बाहर निखार नहीं पाएंगे। आज कई बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर ही अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने रविवार को कही। वे औरंगाबाद शहर के क्लब रोड स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल के वार्षिकोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, नवबिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, लॉर्ड बुद्धा के चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को बुके और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक कमल किशोर ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और बिजली संरक्षण के बारे में सही जानकारी देने की जरूरत है ताकि वह प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग कर सकें और उसका दुरूपयोग होने से रोकें। वहीं बीपीएससी, यूपीएससी, नीट और जेईई मेन जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में बच्चों को शुरू से ही जानकारी दी जानी चाहिए। इसके अलावा श्री किशोर ने मातृभाषा हिंदी विषय पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में हिंदी विषय से छात्र-छात्राएं अच्छी संख्या में सफलता हासिल कर रहे हैं।
रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों की शिक्षा को उनकी आवश्यकताओं और समय के अनुसार प्रदान किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
लॉर्ड बुद्धा के चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार एवं प्रबंध निदेशक सर्वेश कुमार ने कहा कि आज लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन स्कूल का 25 वर्ष पूरा हुआ। इस अवसर पर विद्यालय रजत जयंती समारोह भी आयोजित कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि घर में अनुचित प्रेम बच्चों को कमजोर बना देता है, जिससे वे आगे चलकर अपने अभिभावकों से भी दूर हो सकते हैं। ऐसे में बच्चों की हर मांग पूरी न करें, बल्कि उनमें देने की आदत विकसित करें और उनकी संगति पर विशेष ध्यान दें।
इस वार्षिकोत्सव के अलावा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नई तकनीक से संबंधित मॉडल बनाकर लोगों को उसके बारे में विस्तार से बताया। वहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जिसे देखकर दर्शक झूम उठे। कलाकार तान्या और अन्य ने डांडिया नृत्य, ‘बेटी बचाओ’ नाटक, ‘सोशल मीडिया’ पर आधारित नृत्य-नाटक, जादू नृत्य आदि प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य आर. के. सिंह एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।