नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जिला इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ औरंगाबाद के द्वारा प्रियव्रत पथ स्थित भगवती नारी जागरण केंद्र, मानमति मानस में एक नि:शुल्क आधुनिक लाईब्रेरी का शुभारंभ रविवार को औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। इस लाईब्रेरी के प्रत्येक स्टडी टेबल पर माँ गायत्री की देवस्थापना एवं गायत्री मंत्र को रखा गया है, ताकि जब कभी मन निराशा के आस–पास भटके तो उनको उस समय आध्यात्मिक और दैवीय शक्ति मिले ताकि वो मानसिक रूप से स्वस्थ हो सके।
इस लाईब्रेरी में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के 3200 साहित्यों एवं अन्य महापुरुषों की जीवनी साहित्य को छात्रों को नि:शुल्क पढ़ने के लिए दिया गया है, जिससे हमारे समाज के एक–एक युवा भाई–बहन को व्यक्तिगत और सामाजिक विकाश सुनिश्चित करना है। प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तकें, न्यूजपेपर और मैगनीज यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के उपलब्ध रहेगा। यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के चारित्रिक, नैतिक, मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रत्येक रविवार को सुबह में नि:शुल्क मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन किया जाता है।
वहीं प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ, औरंगाबाद के द्वितीय वर्षगांठ पर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए और शहर के प्रदूषण कम करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने फलदार पेड़-पौधा और फूल लगाया। पेड़–पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग है जिनके वजह से इंसान जीवनिशक्ति प्राप्त कर रहा है, इनकी देखभाल करना मनुष्य का कर्तव्य है।