नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। थाना क्षेत्र के परसावां मोड के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत गुरुवार के सुबह हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुआ बाजार निवासी कौशल राज उर्फ पिंटू साव उम्र (24) पिता कृष्णदेव साव अपने ससुराल गोह बाजार में अपनी पत्नी को लाने स्कूटी से जा रहा था। जब वह गया-गोह मार्ग पर स्थित परसावां मोड के पास अपने स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप के तरफ घुमा, तभी तेज रफ़्तार ईंट से लदा ट्रैक्टर ने कुचल दिया। जिससे उक्त युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं, ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को छोड़ भागने में सफल रहा।
घटना की खबर सुन कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और युवक को पहचान कर उसके परिजन को जानकारी दी गई। उसके बाद परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज गया शव को भेजा। बता दें कि मृतक का गुरुआ बाजार में मिठाई का दुकान है और उसका एक बच्चा भी है।