दो दिवसीय होम लोन और पीएम सूर्य घर योजना एक्सपो का आयोजन किया गया
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य के तहत पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल कार्यालय की ओर से आज से औरंगाबाद में दो दिवसीय होम लोन और पीएम सूर्य घर योजना एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो के तहत 72 घंटे के अंदर गृह निर्माण और घर में सोलर पावर लगाने के लिए ऋण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसका उद्घाटन डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह समेत अन्य ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि गृह ऋण और सोलर पावर के लिए ऋण कई सुविधाओं तथा रियायतों के साथ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर में सोलर पावर लगाने के लिए एक से 10 किलोवाट क्षमता पर 30 हजार से लेकर 78 हजार तक की सब्सिडी की व्यवस्था भी है। श्री कुमार ने बताया कि पीएनबी का होम लोन एवं पीएम सूर्य घर एक्सपो लोगों को घर और उसमें सोलर पावर की सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा।