नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना से 500 मीटर दूर पटना-गया मुख्य मार्ग पर बेखौफ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोलियों की आवाज सुनते ही वहां काम कर रहा मजदूर, मिस्त्री एवं अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. अचानक नेशनल हाईवे पर सरेआम गोलीबारी को देख वाहन चलाने वाले लोग भी अपने-अपने वाहन को पीछे करके भागने लगे. वहीं आसपास की दुकानों में नाश्ता कर रहे लोग भी जान बचाने के लिए खेतों में भागकर दुबक गए. कुछ देर बाद जब वहां गौरीचक थाना पुलिस पहुंची तो वहां के पुलिस पदाधिकारी और सिपाही घटना स्थल पर बिखरे खोखे चुनने में लग गए।
स्थानीय कारू कुमार ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए बाउंड्री वॉल करवा रहे थे. तभी कमरजी गांव के प्रकाश कुमार के साथ कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और उन्हें रोकने लगे. जब उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने गाड़ी से हथियार निकाले और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. कारू ने बताया कि जान बचाने के लिए वह भाग कर किसी तरह खेत में छुप गया था. पुलिस को उसने बताया है की कमरजी के दबंग लोग प्रकाश और उसके साथ हैं। उन लोगों का कहना की जमीन हमारी है लेकिन कोई कागजात उनके पास नहीं है. थाने में उनकी चलती है इलाके में सभी दबंग लोगों के साथ उन लोगों का उठना बैठना होता है जिसके चलते सड़क पर दिनदहाड़े गोलीबारी किया. गोली किसी को लगी नहीं गनीमत रही और कोई अनहोनी घटना नहीं हो पाई।
गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. वहीं, कारू कुमार का आरोप है कि कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।