नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के सांडा पंचायत के भेडगांवा में खलिहान में रखे हुए धान के पुंज में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगते देख आस पास के लोगों के बिच आग बुझाने के लिए दोड पडे लेकिन तब तक आग के आगोश में सभी धान का पुंज जलकर राख हो गया है।
पिडीत नागवेश्वर प्रसाद पिता स्व द्वारिका प्रसाद ने बताया कि तकरीबन 5 बाई की धान की फसल काटकर खलिहान में रखे हुए थे और कुछ दिनों में इसे पिटवाने के भी तैयारी में जुटे थे, इसी बीच पता नहीं कैसे आग लग गई है 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आगलगी की सूचना मिली थी और जैसे ही सूचना मिली फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग बुझाने के लिए आए जहां फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों से मिलकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी तरह से धान का पुंज जलकर राख हो गया था।
वहीं सांडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार डब्ल्यू मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित किसान के जले हुए धान को लेकर सरकार से मुआवजा की मांग की है।