चार दिन पहले बुआ के घर से आए थे अपने गांव
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। भगवानगंज थाना अंतर्गत दनाडा गांव में शनिवार की तकरीबन 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां खलिहान स्थित एक झोपड़ी में दो जिंदा मासूम जल गए हैं, झोपड़ी में आग लगने की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तब तक आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आग पर काबू पाते पाते दोनों बच्चे झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक मासूम बच्चों में प्रियांशु कुमार 7 वर्ष और मानसी कुमारी ढाई साल की यह दोनों मासूम बच्चे थे, पिता विकास कुमार है, जो किसान का काम करते है।
मृतक के पिता विकास कुमार ने बताया कि 2 चार दिन पहले ही दोनो बच्चों को आधार कार्ड बनवाने के लिए अपनी बड़ी बहन के घर विक्रम थाना क्षेत्र के चचासी गांव से हम अपने घर मसौढ़ी के दनाडा में लाए थे, यह दोनो बच्चे वहीं रहकर पढते थे। बहन के घर पर ही रहकर पढ़ते थे। हम बगल के खेत में काम कर रहे थे और हमारे बच्चे खलिहान स्थित झोपड़ी मे थे, मुझे पता नहीं था जैसे ही आग लगने की सूचना मिली दौड़े दौड़े पहुंचे आग बुझाने के क्रम मे पता चला हमारे दोनों मासूम बच्चे है।
बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भगवानगंज पुलिस पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं, आग कैसे लगी घटना कैसे घटी इस पूरे मामले पर छानबीन की जा रही है इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है एक ही साथ दो बच्चों को आग में जल जाने की घटना से हर तब का मर्माहत है। वही मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार, कौशल यादव ने मृतक के परिजनों को ढढांस बंधाई।