कोईलवर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत झलकुनगर पेट्रोल पम्प के थोड़ा सा आगे व्यवसायी मोनू कुमार से तीन बाइक पर सवार नौ अपराधियों ने गुरुवार को चार लाख 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। घटना के संदर्भ में बताया गया कि बड़हरा थाना के बबुरा निवासी मोनू कुमार कोईलवर से पैसा का तगादा कर अपने गांव बबुरा बाइक से अकेले लौट रहा था।
दोपहर डेढ़ बजे उजले कलर की तीन बाइक पर नौ अपराधी झलकुनगर पेट्रोल पम्प पास पहुंचे और बाइक को धक्का देकर रूपये से भरा बैग झीनने लगे। इस बिच बाइक छोड़ मोनू बैग लेकर नदी की ओर भागा। अपराधी भी पीछा कर उन्हें जंगल में पकड़ कट्टा भिड़ा बैग में रखे रुपया छीन फरार हो गये। भुक्तभोगी मोनू कुमार ने बताया कि सभी नौ अपराधी मुंह पर गमछा लपेटे हुये थे।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कोईलवर थाने को दी। कोईलवर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस अगल-बगल में लगे कैमरा को खंगाल रही है। बताया जाता है की मोनु का बबुरा में ही राहुल ट्रेडर्स के नाम से एजेंसी है। ये फरचून प्रोडक्ट, कपिला प्रोडक्ट, आटा व चोकर का अधिकृत विक्रेता हैं। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।